गोपालपुर : पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित गोपालपुर पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों व एएनएम ने बुधवार से हडताल पर जाने की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार को दी है.
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार मौखिक व लिखित आवेदन दिया. चालक दाउद अली ने कहा कि ईद व बकरीद जैसे त्योहार में भी आवंटन रहते वेतन नहीं मिला. जिस कारण त्योहार नहीं मना सके.

बताते चलें कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रधान लिपिक के विवाद के कारण कर्मियों को वेतन पिछले कई महीनों से वेतन से वंचित हैं. जिस कारण कर्मियों में आक्रोश गहराता जा रहा है. इस बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार से फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास सफल नहीं हो सका.