img_20161017_18791

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : कपड़ा व्यवसायी पवन चिरानियां से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में हिरासत में लिए भवानीपुर के सीताराम यादव व खरीक थाना के जमालदीपुर निवासी अनंतिलाल साह के पुत्र रूपेश कुमार को नवगछिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस स्तर से जानकारी मिली है कि दोनों गिरफ्तार किये गए युवकों ने पूछ ताछ के दौरान बताया है कि नवगछिया में छोटवा यादव के नाम का दहशत फैला हुआ है. क्यू न इस बात का फ़ायदा उठा कर उसके नाम की रंगदारी उठाकर किसी से पैसे लिया जाए. इस काम में वो सिम की दुकान कर रहे अपने दोस्त रूपेश कुमार के साथ कपड़ा व्यवसायी पवन चिरानियां को टारगेट किया. फिर सिम कार्ड के लिए अपना पहचान पत्र में बहुत पुराना फोटो लगाकर सिम अपने ही दोस्त से खरीद लिया और वारदात से बचने के लिए अपने दोस्त रूपेश कुमार से हस्ताक्षर करवाकर सिम खरीद लिया और पवन चिरानियां से फ़ोन कर पांच लाख मांगने लगा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. दोनों जालसाज छोटुआ के नाम से ही रंगदारी मांग रहा था. व्यवसायी पवन चिरानियां ने नवगछिया थाना में मामले की विधिवत शिकायत किया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से आरोपी तक पहुँच गयी. पहले भवानीपुर के सीताराम यादव को गिरफ्तार किया फिर उसी के निशानदेही पर पुलिस ने जमालदीपुर के रूपेश को गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले में गठित की गयी टीम में नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु व अन्य पुलिस बल शामिल थे.