,, नवगछिया बाजार में मनचलों ने खुले आम मचाया तांडव
,, मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

img_20161017_28579

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के महाराज जी चौक के पास बुलाकर तेतरी गांव के अनिल कुमार पंडित की पत्नी को फोन कर परेसान कर रहा कहलगांव का पारसमनी यादव ने अनिल कुमार पंडित को नवगछिया बाजार में खुले आम बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. अनिल यादव की पत्नी से गलती से मिस्ड काल चले जाने के बाद पारस मनी यादव पिछले 10 दिनों से अनिल यादव की पत्नी को फोन कर रहा था और जबरन उससे बात करना चाहता था. पत्नी द्वारा जब इस बात की जानकारी अनिल को मिली तो वह पारस के नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पारस दूसरे नंबर से परेसान करने लगा फिर वो उससे मिलने की मंशा रखकर नवगछिया के धोबिनयां में अपनी बहन के यहाँ आ पंहुचा, अनिल कुमार पंडित ने बहुत समझाया मगर वो फोन करता रहा. फिर पारस ने अनिल कुमार पंडित को नवगछिया महाराज जी चौक के पास मिलने बुला लिया. खरीक में अपने दुकान पर काम रहे अनिल यादव ने अपने साथी बमबम को साथ में लेकर महाराजजी चौक के पास पंहुचा तो चौक पे गुट के साथ पारस मनी यादव मौजूद था. अनिल ने वहां पहुच कर उसे बोला क्यू फोन कर परेसान करते हो तो इस बात पर पारसमनी यादव गन्दी गन्दी गाली देने लगा फिर बगल से पारस के आदमियों ने हमला बोल दिया, अनिल के साथ आया बमबम को भी सब मिलकर बेरहमी से खुले आम पिटाई करने लगा. बाजार में भीड़ लग गयी मोके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षो को पकरकर थाना ले आयी और पूछताछ के दौरान पारस मनी यादव की गलती पायी गयी. वहीँ पुलिस को देखकर पारस का सभी साथी भागने लगा भागने के दौरान प्रीतम कुमार पिता बिलास यादव को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. पीड़ित पत्नी के बयान पर पारस मनी यादव पर नवगछिया थाना में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. साथ ही घायल अनिल कुमार पंडित का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज कर इलाज करवाया गया. नवगछिया पुलिस ने कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी गयी है.