राइट टू एजुकेशन नियमों को अनदेखी करने के कारण बिहार के पटना जिले में 1190 स्कूल पर एक बड़ी करवाई की गयी है. इस नियम को नहीं पालन करने वाले स्कूलों पर करवाई की गयी है. पटना जिले के 1190 स्कूल RTE नियम नहीं मानने के कारण बंद कर दिए जाएंगे. प्राइवेट और बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल पर यह बड़ी करवाई होगी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पटना जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मेदो दास के द्वारा पटना जिले में 1190 स्कूल पर एक बड़ी करवाई की बात को मानते हुए प्राथमिक शिक्षा ने DEO के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है जिसके बाद इन सभी स्कूलों पर गाज गिरेगी. इस करवाई को लेकर अधिकारीयों के तरफ से बताया गया है की 25% गरीब बच्चों का एडमिशन को लेकर यह करवाई की जा रही है.
इस में शहर के कई नामचीन स्कूल का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है की हर बार सारे स्कूल को अलटीमेंटम दिया जाता है पर इस बार जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनपे यह करवाई की जाएगी.