![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/09/images19.jpeg)
नवगछिया : नवगछिया के मदन अहल्या महिला कॉलेज में चल रहे पार्ट वन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में कुल तीन परीक्षार्थियों को निष्काषित किया गया है. मालूम हो कि 20 सितंबर से शुरू हुए स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में अब तक सात परीक्षाथियों को निष्काषित किया जा चूका है. तीन परीक्षार्थियों का निष्काशन दूसरी पाली में किया गया है. जानकारी परीक्षा नियंत्रक अस्सदुदजमा उर्फ शानू ने दी है.