नारायणपुर – – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बिशेष बैठक प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव की अध्यक्षता में हुई। सत्र 2016-17 का योजना पारित किया गया ।बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड सभा, ग्राम सभा से सड़क, नाला सहित मनरेगा योजना से मिट्टी भराई व ईट सोलिंग को पारित किया. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य मुद्दों पर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मुद्दा उठाया. संबंधित पदाधिकारी ने सदस्यों को समस्या से निदान की बात कही. मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया नरेन्द्र कुमार, शांति देवी, तनीशी सिंह, बबीता देवी, बेबी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उमाकांत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.