खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार पश्चिम घरारी का चर्चित पंकज हत्या काण्ड का नामजद आरोपित रविन्द्र दास की गिरफ्तारी बीते दो साल से नही होने से परेशान पीड़िता रुक्मणि देवी ने नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा को लिखित आवेदन देकर फरार आरोपित को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है.
एसपी को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि 22जून 2014 खरीक बाजार केरंजन विनय मिथुन रूपेश और रविन्द्र दास ने अपने परोसी पंकज कुमार चौधरी को मित्रता के झांसे में बहला फुसलाकर तेलघी बहियार के लीची बगान में ले जाकर लुल्हारी और पसियानी से प्रहार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी.आरोपितों ने हत्या कर लाश को कुआं में डाल दिया था.पुलिस ने पांच में से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .लेकिन अभी भी पांचवां आरोपित रविन्द्र दास पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.पीड़िता का कहना है कि आरोपित अक्सर पीड़िता को धमका रहे हैं.उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियो को आवेदन देकर फरार आरोपित की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!