
नवगछिया : कदवा गांव तीस जुलाई को कटिहार के कुर्सेला निवासी पंकज कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला कदवा निवासी शकुंतला देवी पति शम्भु मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही शकुंतला कदवा से पलायन कर गयी थी. कदवा ओपी थानेदार केके भारती ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महिला को खरीक थाना क्षेत्र के फरदपुर गांव से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार कुर्सेला का पंकज अपने मामा के घर कदवा के लछमिनिया गांव में अपने मामा के यहाँ मृत अवस्था में पाया गया था. बात सामने आयी थी कि अपने ममेरे भाई की पत्नी शकुंतला देवी के साथ पंकज का प्रेम प्रसंग चल रहा था. पंकज रहस्यमय तरीके से कदवा अपने मामा के घर पहुंचा और सुबह मामा के घर के दरवाजे के चौकी पर उसकी लाश पड़ी थी. पंकज के परिजनों का आरोप है कि शकुंतला देवी ने ही पंकज को कदवा बुलाया और जहर खिला कर उसकी हत्या कर दी. थानेदार केके भारती ने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!