
नारायणपुर – बिहपुर के विक्रमपुर निवासी पंडित युमना बाबा का सोमवार की रात बीमारी से इलाज के दौरान आवास पर निधन हो गया हुआ. यमुना बाबा नारायणपुर के कई पंचायत के विभिन्न गांवों में पुरोहित का कायॆ करते थे उनके मिलनसार व मृदुभाषी के श्रद्धालु कायल थे. उनके निधन पर पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, पुवॆ प्राचार्य राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, मुखिया नरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री संजीव कुमार उर्फ गुड्डु यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, हाकीम ठाकुर, अरूण यादव, किशुनी यादव सहित अन्य ने शोक जताया. नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के हकीम ठाकुर ने बताया कि बाबा विक्रमपुर से आकर प्रतिदिन नारायणपुर गाँव में पूजा पाठ करवाते थे.