नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में 21 जनवरी को पुरे बिहार में बनने वाली मध्य निषेध अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, उपसरपंच,पंच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन ने बैठक किए. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी जन प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत में मानव श्रंखला को सफल बनाने के लिए साइकिल रैली निकालेंगे रैली में कम से कम सैकड़ों लोगों की भीर होनी चाहिए. रैली निकाल कर लोगों से अपील किया जाए कि 21 जनवरी को मानव श्रंखला में आप सभी लोग जरूर भागीदार लें बैठक में प्रखंड अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव, प्रखंड के उपप्रमुख विजय सिंह, तेतरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुभाष राय, जगतपुर मुखिया प्रतिनिधि प्रदिप यादव, खगड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमिंदर साहू, ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया मुन्ना मंडल, व अन्य कई जन प्रतिनिधि गण मौजूद थे.