![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/10/images38.jpeg)
नवगछिया : गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नवगछिया पुलिस जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जिसमे सात प्रखंडों के सभी सभी पदाधिकारियों सहित जिला संघ के सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे. बैठक में मुख्य रुप से कई मुद्दों पर विचार किया गया. जिसमें सामान्य काम सामान्य वेतन हेतु आगामी बजट सत्र में विधानसभा का घेराव सेवा शर्त पूर्व के शिक्षकों के तरह लागू हो. आगामी 5 फरवरी 2017 को पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत नियोजित शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. वही इन तीन मुद्दों को सफल बनाने के लिए संघीय कमेटी ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करने व शत-प्रतिशत सहभागिता हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने किया एवं संचालन सचिव चंद्रशेखर राय ने किया. इसके अलावा बैठक में कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार झा, जिला कोषा अध्यक्ष, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष रमेश पंडित, प्रखंड अध्यक्ष नवगछिया ज्ञानचंद्र ज्ञानी, अशोक यादव, अनिल कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, मुनी लाल, लाल बहादुर शास्त्री सहित कई लोग मौजूद थे.