चोरी. बंगाल में खपायी जा रही चोरी की बाइकें, आदमपुर, बरारी तिलकामांझी क्षेत्र में सक्रिय हैं कई गिरोह

motihari-bike-chor-640x340

भागलपुर : हाल के दिनों में शहर में बाइक चाेरी की घटनाएं बढ़ी हैं. बाइक चोरी करनेवाले गिरोह भी पूरी तरह सक्रिय हैं. बाइक चोर गिरोह के निमुछिये लड़के बड़े आसानी बाइक चोरी कर ले जाते हैं. शहर के आदमपुुर, बरारी, तिलकामांझी थाना क्षेत्र इलाके में ये गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं. दिसंबर में तो शहर से कई बाइकों की चोरी हुई, जनवरी में भी शहर से आधा दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है. सब्जी मंडी हो या किसी मॉल या बैंक का पार्किंग स्थल, पलक झपकते बाइक गायब हो जाती है. पिछले माह तो एक संवेदक की बुलेट घर के सामने से ही चोरी कर ली गयी.

शहर में ये बाइक चोर बड़े मजे के साथ घूमते हैं

Whatsapp group Join

. इनको देख कर नहीं लगता कि ये बाइक चोर होंगे और इसी का फायदा ये उठाते हैं.

बंगाल-झारखंड के बाइक चोर गिरोह से रहता है संपर्क. शहर के ये बाइक चोर शहर में चोरी किये गये बाइक को बंगाल और झारखंड के बाइक चोर गिराेह को बाइक की डिलिवरी करते हैं. यहां की चोरी की गयी बाइक बंगाल और झारखंड भेज दी जाती है. वहां झारखंड के दुमका और गोड्डा इलाके में चोरी की गयी बाइक का नंबर प्लेट चेंज कर बेच दी जाती है.

हाल की बाइक चाेरी

25 दिसंबर 2016-बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी मो जुनैद उल्लाह की बाइक चोरी

13 जनवरी 2017-आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक से पैसन प्रो की चोरी.

12 जनवरी 2017 को बेगुसराय निवासी रामेश्वर पासवान की जेल गेट के पास से मोटरसाइकिल की चोरी.

बाइक की चोरी

शनिवार की शाम लगभग सात बजे के करीब इशाकचक थाना क्षेत्र के डॉ मनोज कुमार चौधरी के क्लिनिक के पास से भोजपुर के चारघाट निवासी मनीष कुमार ठाकुर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. इशाकचक थाने में मनीष कुमार ठाकुर ने आवेदन दिया है.