नवगछिया: नवगछिया की वर्तमान जिला पार्षद एवं गोपालपुर विधानसभा कि भाजपानेत्री श्रीमती नंदनी सरकार द्वारा इ० टी० वी० बिहार में प्रकाशित न्यूज़ के आधार पर बिहार सरीफ में एक घर के ऊपर फहर रहे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पाकिस्तानी झडे पर काफी आपति जताई गयी तथा कहा यह खुले रूप से देशद्रोह का मामला है उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में बिहार सरकार के मुखिया चुप्पी क्यों साढ़े है जबकि उनके गृह जिला नालंदा में पाकिस्तानी झंडा फहराया जा रहा है उन्होंने बिहार सरकार के मुखिया से यह भी सवाल किया कि कही सरकार को देशद्रोह के मुद्दे पर वोट बैंक कि राजनीती तो नजर नहीं आ रहा है इधर मनवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार, भाजपा के वरिष्ट नेता उपेन्द्र यादव, जिला भाजपा के मंत्री मुकेश राणा, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष मुक्ति सिंह ने इस तरह कि घटना कि घोर निंदा कि तथा सरकार से ऐसी हरकत करने वालो पर शक्त से शक्त करवाई करने कि मांग की