Sushmita-Sen-teacher

नवगछिया : पिछले कई माह से वेतन के लिए परेशान शिक्षकों को आज दोपहर राहत भरी खबर मिली जब एक साथ नवंबर दिसंबर 2016 का वेतन खाते पर चढ़ने का मैसेज आया दिसंबर माह का वेतन बढ़े हुए महंगी भत्ता 132 प्रतिशत के साथ भुगतान हुआ है. प्रखंड साधनसेवी रंगरा चौक ने बताया कि जनवरी माह का वेतन आधार लिंक सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के बाद जुलाई 2016 से नवंबर 2016 तक के महंगी भत्ता अंतर राशि जोड़ते हुए होगा. इस संबंध में सभी शिक्षकों के आधार कार्ड की छायाप्रति की संचिका आज मोहम्मद असलम प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नवगछिया को मुकेश मंडल ने समर्पित करते हुए अनुरोध किया है. यथाशीघ्र  प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए की प्रखंड रंगरा चौक के सभी शिक्षकों का आधार लिंक किया जा चुका है. इस प्रमाण पत्र को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उपलब्ध कराते हुए जनवरी माह का वेतन भुगतान कराया जा सकेगा. मुकेश मंडल ने शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए सभी शिक्षकों की छायाप्रति को एकत्र कर एक साथ बैंक में आधार लिंक करने हेतु जमा किया है. इससे बैंक भी अनावश्यक भीड़ से बचेगी और शिक्षकों को भी बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इस कार्य के लिए शिक्षकों ने श्री मंडल को धन्यवाद दिया है.