नवगछिया: कल के नवगछिया डॉट कॉम और प्रभात खबर के द्वारा लापता बच्चा के बारे प्रमुखता से लिया था जिसे सोशल मीडिया पर पूरी तरह फैला दिया गया था ये बात आग की जिले में फ़ैल चुकी थी खबर ये थी कि नवगछिया नया टोला का बच्चा दिनांक 11.10.2016 को तेतरी मेला में लापता हो गया था जिसका नाम राजू कुमार पिता प्रमोद रॉय है नवगछिया डॉट कॉम और प्रभात खबर की पहल से प्राप्त कर लिया गया | यहimg_20161013_14326 समाचार उनके माता पिता के द्वारा दी गयी | यह बताते हुए बहुत खुश थे कि उनके बच्चे का बरामद जमाल्दिपुर लात्तिपुर के आसपास के इलाके से हुई | परिवार के सभी सदस्य दादा दादी बड़े ख़ुशी के साथ नवगछिया डॉट कॉम एवं प्रभात खबर साथ ही साथ नवगछिया प्रशाशन का भी आभार व्यक्त कर रहे थे |
पिछले महीने नया टोला के एक छात्र का सर्टिफिकेट पटना से आने के क्रम में खो गया था इस खबर को नवगछिया डॉट कॉम ने प्रमुखता दी थी जो दलसिंह सराय में बरामद हुआ था वहा से एक अज्ञात व्यक्ति ने नवगछिया डॉट कॉम से समपर्क कर प्रमाण पत्र की जानकारी दी थी और उसे बरामद कर लिया गया था और किसी की जिन्दगी को बर्बाद होने से बचाया था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!