blog-list-item-3

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वगछिया : श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम ग्राम नवादा नौगछिया जिला-भागलपुर में स्थित है l जिसकी स्थापना १९९२ में हुआ जिसके संथापक शंकर बाबा है l यह मंदिर सिद्धपीठ के नाम से जाने जाते है जिसकी महिमा को शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है इस मंदिर के जमीन दाता श्री रामस्वरुप मंडल और श्री तिला मंडल है इस मंदिर के निर्माण में नौगछिया, नवादा एवम् अन्य जगहों के भक्तो के सहयोग से निर्माण हुआ है यह मंदिर अदभुत एवम् आकर्षण का केंद्र है यहाँ विभिन्न जगहों के भक्तगण आकर आपनी मनोकामना को पूरा करते है मूर्ति भक्तो को आपनी ओर आकर्षित करते है l यहाँ पर हर वर्ष नववर्ष के अवसर पर भक्तो के द्वारा विशाल हवन पूजन का आयोजन होता है l रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होता है l श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम का सभी भक्तो पर आशीर्वाद बना रहता है