NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवोदय में स्कूल खेल प्रतियोगिता का एसएसपी ने ध्वज फहरा कर उद्घाटन किया

नवोदय में   प्रतिनिधि  नारायणपुर : प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विघालय नगरपारा में

17 naugachia narayanpur nawoday vidyalay (1)

रविवार को स्कूल स्तरीय बार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार व नवगछिया एसडीओ राधवेन्द्र सिंह ने ध्वजा फहरा कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्य विपीन कुमार व संचालन आलम सर ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसएसपी ने कहा कि मैं भी नवोदय का छात्र रहा हूँ इसलिए बच्चों को नसीहत देना चाहता हूँ कि शिक्षा व खेल में समन्वय रख कर नवोदय परिवार चरित्र निर्माण कराती है. शिक्षण संस्थान से अलग परंपरा रहा है. प्रतिभागियो से खेल को अनुशासन में खेल सफल होनी की कामना किया. दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरूआत बास्केटबॉल छात्रा टीम के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी से हाथ मिलाकर परिचय पात्र हुआ. उपप्राचार्य ने बताया कि पूरे देश में आठ संकुल में बार्षिक खेल प्रतियोगिता होती है यहाँ कटिहार स्कूल के नौ विद्यालय के दो सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए है. जिसमें बास्केट बॉल व बैडमिंटन कार्रवाई खेल होना है यहाँ से बास्केटबॉल में 42 तथा बैडमिंटन में 24 खिलाड़ी चयनित कर कोडरमा व चाइबासा भेजा जाएगा. कार्यक्रम की शुरूआत  विद्यालय की छात्रा के द्वारा स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत  कर किया. मौके पर डॉ उमाशंकर प्रसादएभवानीपुर थानाधयक्ष सुदीन राम सहित बिधालय  परिवार के शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र छात्रा मौजूद थे.

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है