naugachia-3

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) में  दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव सत्र  2016-17 का  आयोजन गुरुवार को  विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंम्भ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ राघवेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बीडीओ सत्येंद्र सिंह, पुवॆ प्राचार्य राजेंद्र यादव का स्वागत बिधालय परिवार द्वारा बैंड बाजे व तिलक चन्दन के साथ पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा झंडा रोहण कर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षणोपरांत मुख्य अतिथि श्री राघवेंद्र जी ने SGFI प्रतिभागियों के साथ संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित किया गया. मशाल लेकर प्रतिभागियों ने पूरे खेल परिषर में दौड़ लगा कर पुनः मुख्य अतिथि को वापस सौंप दिया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया और कहा कि ख़िलाड़ी शारीरिक मानसिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं एवं कोई भी उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैइसी के साथ उन्होंने दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव के प्रारम्भ की घोषणा  किया. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा किया गया. प्रथम स्पर्धा के रूप में विभिन्न आयु वर्गों में 100 मीटर दौड़ कराया गया. विजयी प्रतिभागियों को अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकाश पदाधिकारी एवं उपप्रमुख श्री अशोक यादव द्वारा मेडल प्रदान किया गया. आज खेल की समाप्ति तक नीलगिरी सदन कुल 7 स्वर्ण पदकों के साथ अपनी बढ़त बनाये हुए है. संपूर्ण परिणाम इस प्रकार है, नीलगिरी 7 स्वर्ण 4 रजत 5 कांस्य कुल 16, अरावली 6 स्वर्ण 7 रजत 4 काँस्य कुल 17, उदयगिरि 3 स्वर्ण 3 रजत 3 कांस्य कुल 9 एवं शिवालिक 2 स्वर्ण 4 रजत 6 कांस्य कुल 12 पदकों के साथ होड़ में लगा हुआ है. खेल में  पारदर्शिता को लेकर  रेफरी (SAI) भागलपुर के थे. विदित हो कि इस दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का समापन कल शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर फुलबाबु चौधरी के द्वारा होगा. इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षाविद व गणमान्य व्यक्ति शिक्षक मिथलेश यादव ,पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह, बायो शिक्षक डा उमाशंकर प्रसाद, आशुतोष दुबे, मनीष, मुकेश, मन्नू सहित विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा.