
नवगछिया के तीनटंगा दियारा में हुए आगजनी व लूटपाट के पीड़ितों को सुरक्षा न्याय की लड़ाई लड़ेगा माले
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य एवं खेमस का राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार सिंह ने अग्नि पीड़ितों को हमले में घायलों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. राज्य संरक्षित अपराधियों द्वारा पुलिस के समक्ष पूरी बस्ती को सैकड़ों की संख्या में भोला मंडल के नेतृत्व में घेरकर माल मवेशी, बकरी, घरों को सभी समान लूट लिया. विरोध करने पर जानलेवा हमला करके आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया. फिर पूरी बस्ती को जला दिया गया.पीड़ितों ने कहा कामरेट पंकज कुमार सिंह को बताया कि आज भी धमकी दे रहा है, कामरेट पंकज सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की आगजनी, लूटपाट बड़बड़ कार्यवाही है.पुलिस का रवैया अपराधी पक्षीय है. आज भी अपराधी खुलेआम धमका रहा है, लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. माले नेताओं ने कहा कि नीतीश के राज में अपराधी बेखौफ है. हत्या, आगजनी, लूटपाट रोज हो रहा है. नवगछिया पुलिस जिला अपराधियों का प्रयोग स्थली बना हुआ है. नवगछिया पुलिस कप्तान अपराधी माफिया का कप्तान बना हुआ है, यही वजह है कि अपराधी बेखौफ दमन व दहसत पैदा कर रहा है. पुलिस कप्तान के पिछवाड़े में अपराधी लोगों को मौत के घाट उतार दे रहा है. तीनटंगा आगजनी लूटपाट पर हमले और भागलपुर लाठीचार्ज दमन के खिलाफ 16 दिसंबर को भागलपुर बंद एवं पूरे बिहार में प्रतिवाद दिवस मनाया जाएगा. विस्थापित आगजनी पीड़ितों को पुनर्वास मुआवजा सुरक्षा के साथ ही सभी अपराधियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए, 22 दिसंबर को नवगछिया में जमीन अधिकार प्रतिवाद सभा करने की घोषणा किया गया, पीड़ितों को न्याय, अधिकार व सुरक्षा के लिए जन एकजुटता के साथ निर्णायक संघर्ष को पार्टी बाध्य है. कामरेट बिंदेश्वरी मंडल जिला सचिव भाकपा माले के ने कहा नीतीश जी के अपराधी राज के खिलाफ जनगोलबंदी के साथ आमने सामने की लड़ाई लड़ेंगे. पीड़ितों को हमले में न्याय व सुरक्षा के आवाज हर स्तर पर उठाने के लिए प्रतिबंध है. इस अवसर पर कामरेट रामदेव सिंह, कामरेट पुरुषोत्तम मंडल, कामरेट योगेंद्र महतो, कामरेट राज किशोर यादव, कामरेट वकील मंडल, कामरेट राधे मंडल, कामरेट प्रमोद मंडल, कामरेट पुलिस सिंह, कामरेट संजय सिंह, कांग्रेस यादव, कामरेट अनिल मौजूद थे.