नवगछिया : 1 सितंबर 2017 युवा राजद के प्रवक्ता प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि देश बचाओ,भाजपा भगाओं महारैली के ऐतिहासिक सफलता के बाद भाजपा – आरएसएस की बेचैनी और घबराहट का परिणाम है कि रैली समाप्ति के बाद आईटी द्वारा पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमति राबड़ी देवी जी,नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी प्रसाद यादव जी से पूछ ताछ के लिए बुलाए जाना और उसके बाद महारैली में हुए खर्चा को लेकर आईटी द्वारा पार्टी को नोटिस जारी करना

किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आजादी के बाद पहली बार सीबीआई,आईटी जैसी स्वतंत्र एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर काम करते हुए नजर आ रही है. सीबीआई और आईटी दोहरा मापदंड अपना कर काम कर रही है.

भाजपा के द्वारा देश के कई हिस्से में बड़ी-बड़ी रैलियाँ आयोजित हुई है जिसमे मंच सज्जा से लेकर तोरणद्वार, होडिंग, पोस्टर में करोड़ो – करोड़ो रूपये खर्च करते है साथ भाड़े के भीड़ को जुटाने में भी करोड़ो रूपये खर्च करते है.लेकिन आज तक आईटी आयकर विभाग वाले नोटिस भेजने की हिम्मत नही जुटा सके।

Whatsapp group Join

वही राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा आहूत स्वतः स्फूर्त महारैली को लेकर आईटी नोटिस जारी करना एक सोची समझी साजिश का परिणाम है जो कि बिहार की जनता समझ रही है और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में जबाब देगी।