
भागलपुर जिला ताइक्वांडों संघ के तत्वावधन में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया में हुआ. टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद राष्टÑीय रेफरी थे. टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडों संघ द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर कोच जेम्स, मो नाजिक, मो दानिश, मोनी कुमारी आदि अन्य भी थे. उत्तीर्ण खिलाड़ियों में रुपा कुमारी, कुणाल मिश्रा, विकास चौरसिया को ब्लू वन बेल्ट, मनीष कुमार, मिथुन कुमार, रवि कुमार, मोआसित नौसाद, तान्या राय, दीया राय को ग्रीन वन बेल्ट, अनुपम कुमारी को ग्रीन बेल्ट, लक्ष्मण साह, दानिश कुमार, सौम्या गुप्ता, मो आमिर, धर्मचंद्र भगत को
योलो बेल्ट दिया गया है.