नवगछिया जीआरपी थाना में दिया आवेदन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

historical5

नवगछिया प्रतिनिधि:  नवगछिया आदर्श रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने आए पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र के शांति नगर गांव निवासी होमगार्ड जवान प्रदीप कुमार का पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ डीएम 19 वर्ष का नवगछिया स्टेशन से अपराधियों ने अपहरण कर लिया. मामला 11 जनवरी का है, जब छात्र प्रवीण कुमार को उसका बहनोई नवगछिया स्टेशन पर पटना के लिए ट्रेन पकड़ाने छोड़ कर गया. इसके बाद  उसके अगले दिन अपहरणकर्ता द्वारा प्रवीण के मोबाइल से फोन कर अपहरण करने की जानकारी देते हुए फिरौती का पैसा मांग किया. परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ता द्वारा प्रवीण के मोबाइल से फोन कर पैसे देने की बात कही. मगर पैसे की राशि वह जगह नहीं नहीं बताया. प्रवीण के पिता प्रदीप महतो ने बताया कि वह पटना में होम गार्ड के पद पर है. उसका पुत्र बी एन कॉलेज भागलपुर में पार्ट 2 का छात्र है. बीपीएससी की तैयारी के लिए वह पटना में रहकर तैयारी करना चाहता था. जिसके लिए वह 11 तारीख को नवगछिया स्टेशन से केपिटल एक्सप्रेस को पकड़कर पटना आने वाला था. जिसे उसके जीजा द्वारा नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए गए थे. स्टेशन पर प्रवीण को छोड़ वह वापस हो गए. मगर अगले दिन प्रवीण के मोबाइल से जो फोन आया वह अपहरणकर्ताओं का था. अपहरणकर्ताओं ने कहा कि तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसके एवज में मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. इसको लेकर 12 जनवरी को प्रवीण के परिजनों ने मोहनपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं नवगछिया जीआरपी में भी आवेदन दिया. अपने आवेदन में प्रदीप ने कहा कि उसका पुत्र पढ़ने के लिए घर से पटना जा रहा था. नवगछिया स्टेशन पर पहुंचा तो करीब 6 बजे शाम में अपने मोबाइल 8757134834 नम्बर से फोन कर घर में जानकारी दी की गाड़ी लेट है. उसके बाद से फोन नहीं आया. अगले दिन करीब पांच-छह बजे  उसी नंबर से फोन आया कि रुपया लेकर खोजते हुए आओ उसके बाद फोन काट दिया. मेरा लड़का एवं मेरे पडोसी सुरेश महतो की लड़की चंदा कुमारी को लेकर विवाद चल रहा था. लड़का का अपहरण करने में मेरे ही गांव के राजेश कुमार, शक्ति कपूर, मिथुन कुमार, अमरीश कुमार, दीपक कुमार, वेदानंद महतो, विजय, प्रमोद, निशिकांत, श्रीकांत, डोमी राय,  राम प्रसाद राय, भारत, माला देवी,  मंटू राय, तिलवा उर्फ़ तिल्लू, सभी साकिम भवानीपुर थाना नारायणपुर जिला भागलपुर ने मिलकर लड़के का अपहरण कर लिया है. सभी लोग मेरे लड़के को जान से मार सकते हैं.

क्या कहते हैं जी आर पी थाना प्रभारी

नवगछिया जीआरपी थाना प्रभारी भोला महतो ने कहा कि हमारे थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है. यहाँ कुछ हुआ ही नहीं है, तो मामला दर्ज कैसे होगा. गांव में पीड़ित द्वारा 18 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं का मामला है. आपसी विवाद में इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है.