नवगछिया : सृजन घोटाला को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा नवगछिया कोषागार पदाधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर मांगी गई रिपोर्ट को सोमवार को जिला अधिकारी को सौंपा गया. कोषागार पदाधिकारी राजकिशोर ने बताया कि नवगछिया में सृजन घोटाले के संबंध में संबंधित कोई मामला नहीं है. इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है.
उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी के माध्यम से 6 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई थी. रिपोर्ट के आलोक में नवगछिया के सभी डीडीओ से इस संबंध में प्रपत्र व रिपोर्ट मांगा गया है. जिसमें 31 डीडीओ द्वारा 3 बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपी गई है. जिसमे 27 डीडीओ द्वारा प्रपत्र ए के माध्यम से पासबुक की अद्यतन स्थिति एवं बैंक खाते में राशि की विवरण दी गई है.
वही 8 डी डी ओ द्वारा प्रपत्र बी का रिपोर्ट दिया गया है एवं 5 डीडीओ द्वारा प्रपत्र सी का रिपोर्ट सौंपा गया है. नवगछिया में कुल 116 डीडीओ है जिसमें हाई स्कूल के 30 दीदी एवं मध्य विद्यालय के 7 डीडीओ को प्रपत्र का रिपोर्ट नहीं देना है है. उन्होंने बताया कि 6 बिंदुओं पर सभी विधियों से रिपोर्ट की मांग की गई है. सभी डीडीओ द्वारा रिपोर्ट समर्पित करने के बाद बिल का भुगतान होगा.