
नवगछिया: नवगाछिया रेलवे रैक पॉइंट पर ट्रेक्टर का भारा कम देने व ओवरलोड करने के दवाब देने के साथ प्रति ट्रेक्टर रंगदारी करने नहीं देने पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए नवगाछिया एसपी , एसडीपीओ सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को ट्रेक्टर मालिकों ने आवेदन दिया है. ट्रेक्टर मालिक दिलीप कुमार, संतोष यादव, संजय जयसवाल सहित अन्य ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पदाधिकारियों को सौपी है, जिसमे उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को ट्रेक्टर मालिकों एवम सीमेंट,नमक,उर्वरक खाद,गेहूं,चावल आदि के विभागीय स्थानीय मैनेजर के साथ बैठक कर ट्रेक्टर पर 150 बोरी लोड का किराया सैट सौ रुपए सर्व समिति से तय किया गया था, भरा तय होने के बाद माल ढोने के बाद भारा 525 रुपया ही दिया जा रहा है, इसके अलावे हर ट्रिप में 30 रूपये रंगदारी भी वसूल की जा रही है, रंगदारी का विरोध करने पर गाली गलौज कर भगा दिया जा रहा है, इसके अलावे ट्रेक्टर पर 200 बोरी लोड करने का दवाब भी दिया जा रहा है, ट्रेक्टर मालिकों ने इस बात की जानकारी पदाधिकारियों को देते हुए जाँच करने की मांग की है.