
नवगछिया : गंगा नदी में आयी बाढ़ के कारण कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के पास पूर्वी केबिन भवानीपुर गांव मदन अहल्या कॉलेज के पास रेल ट्रैक ध्वस्त हो जाने से रेल खंड पर आवागमन ठप हो गया है. आपात स्थिति में डाउन ट्रैक पर आ रही महानंदा एक्सप्रेस को नावगछिया स्टेशन से ही लौटा दिया गया है तो अप ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन को कटारिया स्टेशन से लौटा दिया गया है. कई ट्रेनों को रेड कर दिया गया है तो कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव कर दिए जाने की सूचना है. मालूम हो की बाढ़ के पानी का प्रेसर पटरी के दोनों ओर था इस कारण रविवार को नावगछिया थाना की ओर रिसाव शुरू हो गया. पशिम केबिन से मालगोदाम जाने वाली रेलवे की सड़क का जबरदस्त कटाव हो गया. जिसके कारण अप ट्रैक के पर पटरी के जमीं के नीचे से मिट्टी धसान का शिकार हो गई. मालूम हो कि दिन चार दिन पहले नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित गंगाप्रसाद तटबंध लक्ष्मीपुर के पास टूट जाने से बाढ़ का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग के भामरा होते हुए रेल लाइन तक आ पहुंचा. करीब दो दिनों से रेल लाइन पर अत्यधिक दबाव था. रविवार को दोपहर दो बजे अप रेल ट्रैक के नीचे से करीब 10 फ़ीट तक जमीन खिसक गई. स्थानीय लोगों की सुचना पर तत्काल रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों के आवागमन को रोका गया. सुचना के तुरंत बाद मौके पर रेल के अधिकारी पहुँच गए थे. रेल अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डाउन ट्रैक पर जल्द ही आवागमन शुरू करवा दिया जायेगा. जबकि अप ट्रैक दुरुस्त होने के बाद ही यातायात को अनुमति दी जयेगी.