नवगछिया : नवगछिया के दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे मोती यादव की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। घर एवं होटल में कुर्की के बाद अब पुलिस उस पर पीएमएलए का प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है।
एसडीपीओ मुकुल रंजन ने बताया कि मोती यादव के पास इतनी संपत्ति कहां से आयी। पुलिस इस बारे में आयकर विभाग को लिख रही है कि सम्पत्ति का वह टैक्स भर रहा है या नहीं। आर्थिक अपराध इकाई को भी उसकी संपत्ति के बारे में सूचना देने की तैयारी चल रही है।

एसडीपीओ ने कहा कि बिना कागजात के किस आधार पर उसे 25 लाख का लोन दिया गया, यह भी पुलिस जांच करेगी। गलत तरीके से लोन देने के दोषी पाए जाने पर पदाधिकारी पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है या वह खुद समर्पण नहीं करता है तब तक कार्रवाई चलती रहेगी।