
नवगछिया : गुरुवार को घने कोहरे और शीत लहर के कारण नवगछिया के लोगों को दिन भर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. लोगों को सबसे अधिक परेशानी शिशिर हवाओं से है. घर से बहार निकलने पर शिशिर हवा सुई की तरह चुभ रही थी. भयानक ठंड के कारण अनुमंडल का जनजीवन पूरी तरह से कांप रहा था. ठंड के कारण नवगछिया के विभिन्न बाजारों का व्यपार सर्द रहा तो दूसरी तरफ लोग शाम में ही जरुरत की सामग्री लेने के लिए अपने अपने घरों से निकले. कुछ चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों द्वारा अलाव का इंतजाम किया गया था. घने कोहरे के कारण राष्ट्रिय राजमार्ग पर दोपहर तक वाहन रेंगते रहे. घने कोहरे के कारण सड़क पर दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. इधर कटिहार बरौनी रेल खंड पर भी ट्रेनों के रफ़्तार पर कोहरे की मार पड़ी है. कई महत्वपूर्ण ट्रैन काफी विलंब से नवगछिया पाहुंची है. गुरुवार को नवगछिया स्टेशन पर आमलोगों, राहगीरों, रिक्शा और ठेला चालकों को कहीं ठौर नहीं मिल रहा था. सुबह ठंड से कांप रहे लोग चाय दुकानों पर चाय पीकर गर्म होने की जुगत लगा रहे थे. नवगछिया स्टेशन से चाय दुकानदार और जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश जी ने कहा कि चाय की बिक्री बढ़ गयी है. चाय में कॉफी डाल कर लोगों को दिया जा रहा है. इधर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने भयानक ठण्ड को देखते हुए लोगों को ठण्ड से बच कर रहने की सलाह दी है. लोगों को घर के काम निकलने और घर से निकलने पर गर्म कपड़े मफलर, मौजे, जुते और दस्ताना पहन कर निकलने की सलाह दी है. खास कर बाइक चालकों को एएरप्रूफ जैकेट, और हेलमेट लगाने की सलाह दी गयी है. इधर नवगछिया भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अनिल यादव, आजाद हिंद मोर्चा के राजेंद्र प्रसाद यादव, नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, फाइटर जेम्स, मो नईम, भाजपा नेता विजेंद्र शर्मा, अजीत पांडेय, प्रवेश यादव, जदयू नेता शाहिद राजा, जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार, घनश्याम यादव, हितेशचंद्र, खरीक के भाजपा नेता राजेश मणि आदि ने नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने और कंबलों का वितरण करने की मांग की है.