images7

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विक्रमशिला सेतु व सेतु पथ के अलावा बाबा बिशु राउत सेतु व संपर्क पथ का जायजा 28 सितंबर को लेंगे. नवगछिया के खरीक के लोकमानपुर में कोसी नदी पर बनने वाले पक्का पुल और कदवा के पास जनसभा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. युवा राजद के राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि विक्रमशिला सेतु व पथ की स्थिति के अलावा प्रस्तावित समानांतर विक्रमशिला सेतु की स्थिति का जायजा उपमुख्यमंत्री लेंगे. फिर वे तेतरी जीरो माइल से
भटगामा तक जा कर सड़क का निरीक्षण करेंगे. अधिग्रहण में आ रही बाधा का भी वे जायजा लेंगे. इधर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. बाबा बिशु राउत सेतु पथ को चलने लायक बना दिया गया है. साथ ही कदवा गोला टोला के पास भी सड़क को चलने लायक राबिश डाल कर बनाया गया है. कोसी के पार के लोग उपमुख्यमंत्री के आगमन से काफी उत्साहित हैं. इधर नवगछिया अनुमंडल के कार्यकर्ता भागलपुर में 29 सितंबर को होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जोर शोर से जुटे हुए हैं.