नवगछिया : राज्य में कल कई जगह आयकर विभाग के द्वारा छापा मरने के बाद नवगछिया के व्यवसायियों में हरकप मचा दिया बताते चले कि कल राजधानी में सर्राफा के बड़े कारोबारी संजय कुमार की करोड़ों की हेराफेरी सामने आई है। बुधवार को इसका खुलासा उस समय हुआ जब आयकर विभाग की टीम ने संजय के पांच ठिकानों (दुकान-शोरूम) पर सर्वे किया। इनमें डाकबंगला चौराहे के पास स्थित गीतांजलि, नक्षत्र व मोहन अलंकार ज्वेलर्स, पटना अलंकार ज्वेलर्स (फ्रेजर रोड में सम्राट होटल के पास) आैर बाकरगंज स्थित अजंता ज्वेलर्स नामक दुकान शामिल हैं।
आयकर मुख्यालय (बिहार-झारखंड) के मुताबिक आरंभिक जांच में सर्राफा व्यवसायी संजय कुमार के बैंक खाते में पांच करोड़ की ब्लैकमनी का पता चला है। नोटबंदी के बाद जमा कराए गए करोड़ों के पुराने नोट के बाबत पूछताछ करने पर वे आय का स्रोत नहीं बता सके। इसके अलावा खाता-बही में गड़बड़ी करके 6 से 7 करोड़ रुपए की हेराफेरी किए जाने के भी सबूत मिले हैं। बहरहाल सुबह में शुरू हुई आयकर टीम की जांच-पड़ताल देर रात तक जारी रही। नोटबंदी के बाद बिहार में सर्राफा व्यवसाय जगत में आयकर की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।