images22

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : भागलपुर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे जिले में अचानक  ठंड बढ़ जाने की वजह से कक्षा आठ तक सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि दो दिनों से ठंड का असर ज्यादा होने से बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा कक्षा एक से आठ तक बच्चों का विद्यालय जाना बंद करवा दिया गया है. वहीं बढ़ती ठंड को देखकर चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल के आसपास बस स्टैंड, अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ठंड से बचाव के लिए  अलाव जलाने की मांग प्रशासन द्वारा की गई है. जिसके बाद कई जगहों पर सामाजिक संगठन व राजनीतिक लोग खुद अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.

दिन भर सड़कों पर रहा सन्नाटा

नवगछिया अनुमंडल में पूरा दिन धूप नहीं निकलने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, यही आलम सरकारी कार्यालय में भी देखने को मिला, कार्यालय के बाहर भी लोगों की चहलकदमी नहीं दिख रही थी, ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबक कर बैठे रहे, मालूम हो कि गुरुवार को अचानक पारा 14 डिग्री के आसपास  पहुंच चुका था, इस वजह से नवगछिया में ठंड की वजह से लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे थे, लोगों ने प्रशासन से अपील की ऐसे मौसम में चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.