नवगछिया : नवगछिया बाजार सहित कई जगहों पर एटीएम मशीन को बंद पाया गया. क्योंकि एटीएम मशीन में पैसा डाला ही नहीं गया था. जिसके चलते शहर के कई एटीएम बंद रहा. बड़ी नोटों की पाबंदी के बाद भी नवगछिया बाजार के एटीएम मशीन का हालत ठीक ठाक नहीं है. एटीएम की हालत इतना खराब है कि सिर्फ एकाद बैंक के पास में ही जो एटीएम लगा हुआ है. उसी में पैसा डाला गया है. नवगछिया बाजार में लोगों को समान खरीदारी करने मे काफी दिक्कत हो रहा है. पैसा निकालने के लिए ग्राहक एटीएम के सामने जाकर देख लेते थे कि बंद है कि खुला हुआ जिसमे कि नवगछिया बाजार में लगभग 15 एटीएम मशीन है जिसमे कि मात्र 5 एटीएम मशीन खुला हुआ है. बाकीं सब बंद पड़ा हुआ है. वैशाली चौक के पास सेन्ट्रल बैंक का एटीएम, युनाईटेट बैंक अॉफ इंडिया, यूनियन बैंक अॉफ इंडिया का एटीएम है. जिसमें कि यूनियन बैंक अॉफ इंडिया वाला एटीएम खुला है और यहां से पैसा भी निकल रहा है. और सेन्ट्रल बैंक का एटीएम व युनाईटेट बैंक अॉफ इंडिया का भी एटीएम बंद रहा क्योंकि एटीएम में पैसा नहीं था. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास तीन बैंक का एटीएम लगा हुआ है जिसमें कि एचडीएफसी बैंक, एक्सीस बैंक और एसबीआई बैंक का एटीएम है जिसमें कि सिर्फ एचडीएफसी बैंक का एटीएम मशीन खुला हुआ है और उससे पैसा भी निकल रहा है. पकरा एसबीआई शाखा के पास लगा हुआ एटीएम मशीन भी बंद रहा जिससे लोगों को पैसा निकालने के लिए बहुत घुमना पड़ा. बाल भारती स्कूल के पास इंडीकेस बैंक का एटीएम खुला हुआ है पर एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को पैसा निकालने के लिए ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रेलवे स्टेशन पर आईडीबीआई बैंक का एटीएम बैंक बंद पड़ा हुआ है यहां पर एटीएम मशीन में पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को पैसा निकालने में काफी परेशानी हो रही है.