IMG_20160820_46664

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

*बाइक सवार छह युवकों ने दिया घटना को अंजाम*

*घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ*

नवगछिया : नवगछिया के प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी सह नगर पंचायत के वार्ड पार्षद रसलपुर निवासी बिनोद यादव उर्फ बिनोद बोस की आज सुबह लगभग 7 बजे रसलपुर रेल ढाला के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की खबर पुरे नवगछिया में जंगल की आग की तरह फैल रही है। जो सुन रहा है वहीँ स्तब्ध रह रहा है।

जानकारी के अनुसार हमलावर तीन बाइक से छह की संख्या में थे। उनके हाथों में रायफल जैसे हथियार थे। जिससे गोली मारकर सभी नयाटोला के IMG_20160820_46664मिलन चौक के रास्ते एनएच 31 की ओर भागने में सफल रहे।

वहीँ खबर मिली है कि एक बाइक पकरा के रास्ते तेतरी जीरो माइल की तरफ गयी। जिसपर तीन युवक सवार थे। इस दौरान रास्ते में भी पांच फायर की आवाज ग्रामीणों ने सुनी है।

इस घटना से पूरे नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में व्यापक सनसनी फैल गयी है। लोगों में भारी दहशत व्याप्त हो गयी है। इसके साथ ही काफी संख्या में लोग बिनोद यादव के अंतिम दर्शन के लिये आ जा रहे हैं।