नवगछिया : नवगछिया उपकारा के अधिक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को देर शाम उपकारा में सघन छापेमारी की गयी. छापेमारी
में पांच मोबाइल की बरामदगी की गयी है, जिसे जब्त कर लिया गया है.जानकारी के अनुसार मोबाइल वार्ड की खिड़कियों और टॉयलेट व बाथरूम से बरामद किया गया है. करीब डेढ़ घंटे तक की गयी छापेमारी के दौड़ान बंदी हरकंप रहे.

आशंका है कि छापेमारी शुरू होते ही आनन फानन में मोबाइल रखने वाले बंदियों ने अपना अपना मोबाइल यत्र तत्र जगहों पर फेंक दिया. इस मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

जेल अधिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बंदियों को सख्त हिदायद करते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में जेल में मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामानों के उपयोग को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी बंदी के पास मोबाइल मिला तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौड़ान जेल अधिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ उपकारा के जेलर संजय कुमार भी मौजूद थे.

Whatsapp group Join