घायल महिला का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है इलाज
नर्स ने हत्या की साजिश का लगाया आरोप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

img-20161229-wa0088

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत ए ग्रेड  नर्स के पद पर नीतू कुमारी उर्फ रेणु देवी ने के साथ उनके परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल के परिसर स्थित आवास पर बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया है. महिला का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. मालूम हो कि नर्स नूतन देवी ने विगत पांच दिन पहले भी थाने में लिखित सुचना देकर अपने पति सबौर के आर्य टोला निवासी पति रणजीत कुमार उर्फ गुड्डू, ससुर महावीर सिंह, सास उषा देवी, देवर देवरंजन सिंह व अन्य से पिटाई की संभावना और हत्या की आशंका व्यक्त किया था. पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर अपने पति रंजीत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू कुमार सिंह उर्फ राम रंजन कुमार सिंह पर मारपीट करने व जान मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में रेणु देवी ने बताया कि उसका ससुराल धनगर थाना सबौर जिला भागलपुर में है. वह वर्तमान में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में नर्स के पद पर कार्य करती है. वह अभी अस्पताल में सरकारी आवास पर ही रहती है. इसके अलावा रेणु देवी ने बताया कि उसके पति रंजीत कुमार सिंह व ससुर महावीर सिंह, सास उषा देवी, देवर अंजन  समेत पूरे परिवार पर मारपीट करने गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि हमेशा परिवार वालों के द्वारा रुपए पैसे का मांग किया जाता है, नहीं देने पर मारपीट करने के साथ-साथ नौकरी नहीं करने  देने की धमकी भी देता है. गुरुवार को भी पति रंजीत कुमार सिंह द्वारा उसके साथ मारपीट किया गया है. जिसमें रेणु देवी के सिर में गंभीर चोट लगी है. जिसका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. नवगछिया पुलिस मामले में छान बीन करने में जुट गयी है.