img_20161108_105043

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगछिया गौशाला परिसर में आज गोपाष्टमी पूजन धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर बड़ी संख्या मे महिला एवं पुरुष के द्वारा गौमाता की पुजा अर्चना कर प्रसाद को ग्रहण किया गया। गोपाष्टमी के अवसर पर सम्पूर्ण गौशाला परिसर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। साज सज्जा देखते ही बनती थी। पंडित के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना एवं हवन की गयी। पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के द्वारा गौमाता की पूजन के साथ साथ गौशाला परिसर से भगवान कृष्ण ओर राधा की मूरत के साथ साथ गौशाला कमेटी के द्वारा गौमाता का नगर भ्रमण कराया गया। जिससे बड़ी संख्या मे भक्तों की भीड़ गौशाला परिसर मे उमड़ पड़ी। जो मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए पुरानी एन ए सी, दुर्गा मंदिर, स्टेशन, भगत मोहल्ला, हरिया पट्टी, धर्मशाला, प्रोफेस्सर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुरबाड़ी से गौशाला लाया गया इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, सचिव रामप्रकाश रूंगटा, दयाराम चौधरी, शंकर लाल, विजय चिरानिया, मुकेश राणा, दशरथ भगत, सत्यनारायण गुप्ता, रवि शर्मा, श्रीधर शर्मा, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।