वसंत पंचमी का पर्व पर जिले भर में लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की। इस दौरान लोगों ने पीले वस्त्र पहने और पीला भोजन किया। मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना भी की।
sarswati mandir naugachia2
बुधवार को वसंत पंचमी पर शहर में मुख्य बाजार में एकलौता  विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की मंदिरों सुबह से भक्तो का ताता लगा हुआ था सेकरो की संख्या में भक्त मंदिर परिसर में माता के पूजा की थाली और प्रसाद लेकर भीड़ में खड़े देखे गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे | घाट ठाकुरबाड़ी  मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा की लोगों ने पूजा अर्चना की।
sarswati mandir naugachia
इस मौके पर पंडित ललित मिश्र ने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। मां का पूजन करने से ज्ञान व वैभव की प्राप्ति होती है। इस मौके मंदिर के गुरुदेव सुधीर बाबा के साथ कई छात्र और भक्तों  ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और आरती किये