वसंत पंचमी का पर्व पर जिले भर में लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की। इस दौरान लोगों ने पीले वस्त्र पहने और पीला भोजन किया। मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना भी की।
बुधवार को वसंत पंचमी पर शहर में मुख्य बाजार में एकलौता विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की मंदिरों सुबह से भक्तो का ताता लगा हुआ था सेकरो की संख्या में भक्त मंदिर परिसर में माता के पूजा की थाली और प्रसाद लेकर भीड़ में खड़े देखे गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे | घाट ठाकुरबाड़ी मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा की लोगों ने पूजा अर्चना की।
इस मौके पर पंडित ललित मिश्र ने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। मां का पूजन करने से ज्ञान व वैभव की प्राप्ति होती है। इस मौके मंदिर के गुरुदेव सुधीर बाबा के साथ कई छात्र और भक्तों ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और आरती किये