इधर गुरुवार को गोपालपुर का गंगा प्रसाद बाँध ध्वस्त हो जाने के बाद कई गांव बाढ़ प्रभावित हों गये हैं और गंगा नदी का पानी अनुमंडल मुख्यालय, कचहरी परिसर, नवगछिया उपकारा में घुस गया है. उपकारा के बंदियों को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय करा में शिप्ट कर दिया गया है तो नवगछिया व्यवहार न्यायालय में भी आपातकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. फ़िलहाल बाढ़ का पानी नवगछिया शहर के नया टोला में प्रवेश कर गया है.