
नौगछिया: जानकारी के अनुसार कल के पोस्ट में बताया गया था कि अगले 24 घटो के अन्दर नौगछिया की बिजली की व्यवस्था ठप हो जाएगी नवगछिया में आई भीषण बाढ़ की वजह से नवगछिया बिजली ऑफिस के सामने स्थित पावर सब स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो जाने के कारण शनिवार रविवार की मध्यरात्रि से नवगछिया नगर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसकी पुष्टी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की गंगा में आई बाढ़ के कारण पावर सब स्टेशन नवगछिया जलमग्न हो गया है। जिसकी वजह से नवगछिया नगर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इसे अन्य सर्विस स्टेशन से रविवार को जोड़कर बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोग आवश्यक कार्य संपादित कर सकेंगे।