नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत  में मंगलवार को मुखिया उमाकांत शर्मा  की अध्यक्षता में ग्राम सभा का बैठक मनरेगा भवन में  हुआ बैठक में मनरेगा, आवास योजना, सड़क, नाला, बृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में  योजना पारित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सतेंद्र सिंह  मौजूद थे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य कृष्णदेव  शर्मा, फुलेशवर साह, मिशन देवी सरपंच सहित वाडॆ सदस्य व सैकडों  ग्रामीण मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!