नारायणपुर . नवगछिया के रसलपुर निवासी राजद के बाहुबली नेता बिनोद यादव को शनिवार की सुबह अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का राजनीतिक दलों ने निंदा की व एसपी आवास व एसपी कार्यालय से महज कुछ ही दुरी में खुलेआम हत्या कर एसपी आवास व कार्यलय के रास्ते खुलेआम प्रशासन के सामने से हथियारों से लैस होकर नारे लगाते हुए निकलना प्रशासन की मौन दशार्ता है. राजनीतिक पार्टी ने हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग सांसद, विधायक और मुख्यमंत्री से मिलकर कराने की मांग की बात कही. साथ ही शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, मुखिया नरेंद्र यादव, पुर्व प्रमुख सह वर्तमान मुखिया ईशो यादव, अयूब अली, छेदी सिंह, कांग्रेस लोक सभा महासचिव आशुतोष कुमार उर्फ भानू सिंह, चंद्रशेखर झा राजद जिलाउपाध्यक्ष अशोक यादव सहित अन्य राजनेता ने घटना की कडी निंदा की.