ढोलबज्जा : ढोलबज्जा में हो रहे सद्भावना कप सीजन – 3 क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वतीय सेमीफाइनल मैचों में नरायणपुर ने पचगछिया को 61 रनों से रौंद, फैनल में अपनी जगह बनायी. नरायणपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओभरों में 182 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करते हुए पचगछिया की सारी टीम 18.4 ओमरों में 120 रनों पर हीं सीमट गई. नरायणपुर की तरफ से सलामी बल्लेबाज विकास कुमार के द्वारा 11 छक्के 3 चौके के मदद से कुल 86 रनों का बेहतरीन पारी खेले जाने व तीन विकेट लेने पर उन्हें मैन अॉफ दी मैच के साथ, समाज सेवी अजय साह ने 2100 सौ रुपये से पुरस्कृत किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!