
नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास नमक लदा ट्रेक्टर गड्ढे में पलट जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बचा. घटना सुक्रवार सुबह की है, जब ट्रेक्टर चालक नमक लोड कर ट्रेक्टर को नवगछिया बाजार की ओर से मकनपुर चौक की और जा रहा था. और ट्रेक्टर के ड्राइवर ने अपना आपा खो कर ट्रेक्टर के साथ गड्ढे में जा गिरा, ट्रेक्टर का नंबर बीआर 106,5678 है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर आरपीएफ के जवान भी पहुंचे, वही कुछ देर बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकाला गया, जिसको लेकर कुछ दे जाम की स्थिति भी बनी रही.