नवगछिया : नवगछिया बाजार स्थित एक महिला ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर उसके पड़ोस में रहने वाले स्वर्गीय बलदेव शाह के नाती विशाल कुमार पर नहाने के दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में महिला ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह नहा रही थी, तभी विशाल कुमार बगल से छज्जी पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बना रहा था, जिस की जानकारी अपने पति को देने के बाद उनके द्वारा युवक से मोबाइल छीना गया, जिसमे वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था. इसको लेकर महिला थाना में आवेदन दिया गया है. मालूम हो कि विशाल कुमार मुंगेर जिला के तारापुर निवासी है, वह पटना में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. वहीं नवगछिया के बालदेव साह उसके नाना है, जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.