phpThumb_generated_thumbnail

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया के नगरह गांव में दबंगों ने मंगलवार को एक ही परिवार के चार भाइयों की लाठी- डंडे से मारकर अधमरा कर दिया है। दो भाइयों की हालत नाजुक बनी हुई है। नवगछिया अस्पताल से दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
घायलों में सिकंदर साह, शिवनंदन साह, मेनन साह एवं किशुन कुमार साह शामिल हैं। सिकंदर साह एवं शिवनंदन साह को विशेष इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। घायलों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष डिंपल झा पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए खड़े थे। उनलोगों ने डिंपल झा को वोट नहीं दिया था।
इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के लिए कटिहार से बदमाशों को बुलाया गया था। नवगछिया पुलिस मामले की जांच कर पीड़ितों का बयान दर्ज कर रही है। घटना के बाद गांव में दोनों