नवगछिया: नवगछिया प्रखंड अंतर्गत नगरह पंचायत में स्थित माता दुर्गा मंदिर का इतिहास 105 वर्ष पुराना है।इस मंदिर की पूजा वैदिक पद्धति से होती है, यहाँ की माता वैष्णवी है । पंचायत के लोगों का कहना है कि मंदिर की स्थापना वर्ष 1911 में स्व ठाकुर जनार्दन प्रसाद सिंह ने करायी थी।वर्ष 1970 के बाद माता का यह मंदिर सार्वजनिक किया गया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंदिर की पूजा के लिए वर्तमान मेला अध्यक्ष जो स्व ठाकुर जनार्दन प्रसाद सिंह के पोते है उन्हीं के खानदानी पुरोहित श्री बाल मुकुन्दझा उर्फ मक्को झा करते थे, परंतु जब मंदिर सार्वजनिक किया गया तो कुछ दिन बाहर के पंडित से पूजा करवाया गया अभी वर्तमान में 35 वर्षों से नगरह के ही पंडित श्री शिव शंकर ठाकुर के द्वारा वैदिक पद्धति से पूजा करवाया जा रहा है जिसमें स्वामी आगमानंद जी महराज के द्वारा दिशा निर्देश की भूमिका अहम है । यहाँ सेंकड़ों नारियल तोड़े जाते हैं ।

माता दुर्गा की शक्ति का बखान शिक्षक रुपेश कुमार सिंह करते हुए कहा कि एक बार एक ग्रामीण ने दुर्गा माता को मंदिर प्रांगण में ही अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जिसका नतीजा कुछ ही क्षण में बहुत कष्टकारी हुआ, जब उसे माता दुर्गा के प्रकोप का एहसास हुआ तो माता दुर्गा के दरबार में आकर माफी विनती करने के बाद माता ने उसे क्षण में ही स्वस्थ कर दिया ।