28 naugachia nagrah men chunaw

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के नगरह में वार्ड नंबर पांच में पंचायत चुनाव के दौरान एक  वार्ड सदस्य पद के एक प्रत्याशी के निधन हो जाने के बाद गुरुवार को उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो करा लिया गया. उपचुनाव में वार्ड क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य पद से चार प्रत्याशी संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, पवन कुमार झा, भारत महतो चुनावी मैदान में हैं. मतगणना तीस जुलाई को होना है.