img-20161007-wa0002

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के नगरह के दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा ग्रामीण सद्भाव की प्रतीक है. यही कारण है शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरा गांव भेद भाव भुला कर विभिन्न आयोजनों में शरीक होते हैं. ग्रामीण कहते हैं कि स्व जनार्दन प्रसाद ठाकुर जी ने वर्ष 1912 में अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उक्त मंदिर की स्थापना किया था. यहां पर वैदिक धर्म के अनुसार पूजा किया जाता है. गांव के निर्मल जी वर्तमान में मंदिर की देख रेख करते हैं. मेला समिति के अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां पर हिंदू मुस्लिम में कोई अंतर नहीं है दोनों प्रसाद चढाते है मुस्लिम भी पूजा के लिए चंदा देता है और वो भी प्रसाद चढाते है. यहां की मां दुर्गा की महिमा का बखान करते लोग थकते नहीं हैं. इस मंदिर के प्रति ग्रामीणों की इतनी आस्था है कि शारदीय नवरात्र में गांव से बहार और देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में रह रहे लोग भी गांव आकर पूजा पाठ में शामिल होते हैं. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और कोंग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज तक देवी से जो मांगा उन्हें मिला है. नवरात्रि के अवसर पर वे विशेष रूप से हर वर्ष कन्याओं का भोजन करवाते हैं और विभिन्न आयोजनों में भी उनकी भागीदारी रहती है. नगरह में विभिन्न आयोजनों के साथ इस वर्ष नाट्योत्सव का भी आयोजन किया जायेगा.