
,, नाटक के माध्यम से युवाओं ने बता डाला आतंक से लड़ने का रोड मैप
,, नवगछिया जिला पार्षद ने किया नाट्योत्सव का उद्घाटन
नवगछिया : जिसको शक्ति जहाँ से मिलती केवल उसका ध्यान करो, दुश्मन के अब जड़ काटने को आओ अब प्रस्थान करें, बहुत सहा अब नहीं सहेंगे, देश की शान बचाना है तो अंतिम बिगुल बजा डालो. नवगछिया का नगरह गांव इसी तरह के देश भक्ति संवादों से बुधवार को रात भर गूंजता रहा. इस बार नगरह नाट्य कला परिषद की ओर से उरी हमला और सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित नाटक माटी मांगे खून नामक नाटक का मंचन किया गया. युवाओं ने कल्पनाशीलता के आधार पर सर्जिकल स्ट्राइक का ऐसा नृत्यरूपान्तरं किया कि लोग तालियां बजाते रहे. उरी हमला और सर्जिकल स्ट्राइक का नृत्यरूपान्तरं गर्मीण लेखक रूपेश कुमार सिंह ने किया था. निर्देशन नाटक के संयोजक नंदकिशोर सिंह और रूपेश कुमार ने मिलकर किया. नाटक में भाग लेने वाले सभी कलाकार गांव के ही थे. दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले नाट्योत्सव का उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा की भाजपा नेत्री और नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार ने किया. अपने संबोधन के माध्यम से नंदनी सरकार ने युवाओं की हौसलाफजाई की और कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते है उन्हें नगरह आकर इस नाटक को जरूर देखना था. श्री मति सरकार ने आंचलिक नाटकों की विशेषता का भी बखान किया. इस अवसर पर शिक्षाविद सियाराम पोद्दार, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार, रूपेश कुमार, मुखिया भरतलाल पासवान आदि अन्य भी थे.