नारायणपुर – प्रखंड के बीरबन्ना गाँव के यादव टोला में शनिवार की संध्या सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान अबीर लगाने के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे. ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम सअनि अनिल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले छानबीन की. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि भवेश यादव व मनीष यादव के बीच अबीर लगाने के दौरानमारपीट हुआ है. चार पांच लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है .लेकिन दोनों में किसी ओर आवेदन नहीं दिया गया है.