नारायणपुर – देवी जगमोहन साह बालिका इंटर स्कूल असरगंज मुंगेर के एस एल सी नारायणपुर उच्च बिधालय के प्रधानाध्यापक अपने छात्र को काट रहे हैं .अभिभावक मोहन मंडल ,बलराम सिंह, कंचन देवी सहित अन्य ने बताया कि मेरी पुत्री गौरी कुमारी अपने सहपाठी के साथ नारायणपुर उच्च बिधालय से प्रथम स्थान से उतीर्ण की .
जिसमें मुंगेर के असरगंज बिधालय का सीएलसी काटकर मोहर दस्तखत नारायणपुर उच्च बिधालय के देकरे प्रधानाध्यापक काट कर भेज दिए. सोमवार को जे पी काँलेज नारायणपुर छात्रा का इंटर मैं नामांकन के लिए सहपाठी के साथ पहुंची तो प्राचार्य मुंगेर का बता कर वापस लौटा दिए.

वहीं प्राचार्य शिबेस झा ने बताया कि भोल्यूम मिस प्रिंट होने के कारण तीन चार छात्रों को नारायणपुर के बदले असरगंज का दिया गया हैं. छात्र को बुलाकर एस एल सी को कैंसिल कर दुसरा दिया जाएगा.